जियो कॉइन की माइनिंग कैसे करे? कहां मिलती हैं फ्री में जियो कॉइन? JioCoin a CryptoCurrency

जियो कॉइन की माइनिंग कैसे करे? कहां मिलती हैं फ्री में जियो कॉइन? JioCoin a CryptoCurrency

आधुनिक समय में क्रिप्टोकरंसी को लेकर हर तरफ हलचल मचती रहती है कई लोग क्रिप्टोकरंसी का लेनदेन करना पसंद करते है, तो कई लोग क्रिप्टोकरंसी माइनिंग में भी विश्वास करते हैं। क्रिप्टोकरंसी माइनिंग एक बढ़िया विकल्प होता हैं। इस विकल्प के भीतर व्यक्ति क्रिप्टोकरंसी का बिना किसी प्राकार का भुगतान किए हुए निःशुल्क अपने वालेट में माइनिंग करता है। यह माइनिंग की प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क होती हैं।

जियो कॉइन की माइनिंग कैसे करे? कहां मिलती हैं फ्री में जियो कॉइन? JioCoin a CryptoCurrency

बिटकॉइन जिससे आज हर कोई भलीभांति परिचित है। यह भी एक प्रकार की क्रिप्टोकरंसी ही है, इसकी लोकप्रियता के बाद विभिन्न देशों द्वारा विभिन्न प्रकार की वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी को वर्चुअल करेंसी भी कहा जाता है) ईजाद किया जाना, जो विभिन्न एक्सचेंज पर दिन प्रतिदिन खरीदी और बेची जा रही है। वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी का क्रय विक्रय करने वाले मोटा मुनाफा भी कमा रहे है।

जियो कॉइन (JioCoin) का परिचय -


जियो कॉइन, भी एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है। यह रिलायंस जियो द्वारा जारी गया एक रिवॉर्ड टोकन वर्चुअल करेंसी है। यह भी अन्य क्रिप्टोकरेंसी की भांति ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। जियो कॉइन का प्रादुभाव आधुनिक बाजार को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जियो कॉइन को जियो के ऐप्स और सेवाओं का इस्तेमाल करके कमाया जा सकता है। सभी क्रिप्टोकरेंसी एक विशेष ब्लॉकचेन पर कार्य करती हैं। जियो कॉइन इस ब्लॉकचेन पद्धति को ध्यान में रखते हुए  पॉलीगॉन (Matic) ब्लॉकचेन पर काम करने वाला हैं। 

जियो कॉइन अथवा टोकन सिर्फ एक क्रिप्टोकरेंसी नहीं, बल्कि एक इनोवेटिव रिवॉर्ड सिस्टम आइडिया भी है, जो देश के सबसे बड़े उद्योपति मुकेश अंबानी की रिलायंस द्वारा जारी किया गया है। रिलायंस द्वारा उठाया गया यह कदम भारतीय जियो यूजर्स को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने का काम करेगा।

रिलायंस अपने जियो मोबाइल के विशाल नेटवर्क का उपयोग करते हुए क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कदम रखने जा रहा है। पॉलीगॉन ब्लॉकचेन तकनीक के उपयोग के साथ ही वेब3 के भविष्य के साथ, जियो कॉइन  वर्चुअल करेंसी की ओर एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। यह भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता जिओ द्वारा जारी किए गए क्रिप्टोकरेंसी मॉडल के भीतर है।

जियो कॉइन की माइनिंग कैसे करें?


जियो कॉइन के बारे मे जब से बाजार में खबर आई है। हर कोई यह जानना चाहता है कि जियो कॉइन की माइनिंग (mining) कैसे की जा सकती है। आप भी माइनिंग के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो चिंता ना करें। हम आपको बताने जा रहे हैं जिओ कॉइन की निशुल्क माइनिंग के बारे में। आपको निःशुल्क माइनिंग करने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे जो निम्न प्रकार से हैं।

जियो कॉइन निःशुल्क (Free) माइनिंग के लिए कदम - 


जियो कॉइन को निःशुल्क, मुफ्त अथवा फ्री माइनिंग करने के लिए आपको निम्नांकित कदम उठाने की आवश्यकता होगी। पहले सुनिश्चित कर दिया जाए कि आपके पास निःशुल्क माइनिंग करने के लिए जियो की सिम का होना आवश्यक है।
  1. जियो स्पीफियर (Jiosphere) ब्राउजर को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करे।
  2. जियो स्पीफियर पर प्रोफाइल बनाएं बनाने के लिए लड़के की फोटो को डबल क्लिक करे।
  3. इसके बाद साइन अप को क्लिक करें।
  4. अपना नाम लिखकर जियो का मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  5. अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आई है, उसे दर्ज करके सत्यापित (Verify) करे।
अब आपका खाता जियो कॉइन माइनिंग के लिए तैयार हो चुका हैं। अब एक बार प्रोफाइल को डबल क्लिक कर उसके नीचे आ रहे वॉलेट को खोलकर चेक कर दीजिए। खाता तैयार हो चुका हैं तो आपको वहां 0.00 लिखा हुआ अवश्य ही नजर आएगा।

निःशुल्क जियो कॉइन प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम - 


निःशुल्क जियो कॉइन निःशुल्क माइनिंग करने के लिए आपको अपने मोबाइल प्ले स्टोर से जिओ स्फीयर एप को डाउनलोड करें। एप को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दी गई तस्वीर के पहली तस्वीर में जो फोटो दिखाई दे रही हैं, उसमें ऊपरी कॉर्नर बांई तरफ दिख रही लड़के की फोटो को डबल क्लिक करे। इस फोटो को क्लिक करते ही आपको बीच वाली फोटो के समान नया खुला हुआ पेज मिलेगा। जो नया पेज खुल गया है वहां अपना नाम लिखे और अपना जियो का नंबर लिखे।

नंबर लिखने के बाद आपको एक संदेश से ओटीपी आयेगा उसे दर्ज कर सत्यापित करे। सत्यापित किए जाने के साथ ही आपका वॉलेट खुलकर तैयार हो चुका होगा। इसी वॉलेट में आपको जियो कॉइन निःशुल्क प्राप्त होगी।

जियो कॉइन की माइनिंग कैसे करे? कहां मिलती हैं फ्री में जियो कॉइन? JioCoin a CryptoCurrency

जियो कॉइन वॉलेट बनाए जाने के बाद कॉइन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ एक्टिविटी करनी होगी, उसी के आधार पर कॉइन मिलने वाली है, ऐसे में माइनिंग किए जाने की प्रक्रिया से आपको अवगत कराते हैं।

जियो कॉइन की अधिक माइनिंग कैसे की जा सकती है?


जियो कॉइन माइनिंग करने के लिए आपको सबसे पहले जियो सिम का उपयोग करते हुए वॉलेट बनाने के आवश्यकता हैं। वॉलेट बनाने के लिए प्रक्रिया आपको पहले से ही बता दी गई है। वॉलेट बना लेने के बाद आपको माइनिंग करने के लिए जियो एप पर एक्टिविटी करने की आवश्यकता होगी। ये एक्टिविटी कुछ इस प्रकार से हो सकती हैं। विभिन्न जियो की एप में आपको एक्टिविटी करनी होगी, आपका जितना अधिक उपयोग करेंगे तो आपको अधिक जियो कॉइन प्राप्त होगी। जियो की एप का आप इस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं।

जियो स्फीयर (Jio Sphere) - इस एप का उपयोग आप एक ब्राउजर की तरह कर सकते है। एक ब्राउजर की तरह इसका उपयोग करते हुए आप जियो कॉइन माइनिंग को बढ़ावा दे सकते हैं।
माई जिओ (My Jio) - माई जियो एप का उपयोग करने से भी आप कॉइन प्राप्त कर सकते है।
जियो टीवी (Jio TV) - जियो टीवी एक स्ट्रीमिंग टेलीविज़न सेवा है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सहायक कंपनी Jio Platforms के स्वामित्व में हैं। यह बहुत ही खास चैनल है। 
जियो मार्ट (Jio Mart) - जियो मार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग एप है। यह दो तरह से कार्य करती हैं त्वरित और समय के साथ।
जियो सिनेमा (Jio Cinema) - जियो सिनेमा में आप दी गई भाषा की फिल्म को उसी भाषा में देख सकते है।
जियो क्लाउड, जियो बिजनेस और जियो सावन के अतिरिक्त जो भी जियो के अन्य एप है। सभी एप के साथ इंगेजमेंट करने से आपको जियो कॉइन मिलते हैं।

जियो स्फीयर क्या होता है?


जियो स्फीयर एक वेब ब्राउज़र एप है, इसका इस्तेमाल एंड्रॉइड मोबाइल के अलावा स्मार्ट टीवी पर भी किया जा सकता है। यह एक सुरक्षित और तेजी से संचालित होने का ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करता है। इसमें मल्टी विंडो के साथ वीपीएन, एड-ब्लॉकर, और वॉयस सर्च जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस ऐप में युटुब जैसी वेबसाइट को ओपन करके बिना किसी विज्ञापन के चलाया जा सकता है। इसकी विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए इसका प्रचलन तेजी से बढ़ा है।

वर्तमान समय में, जिओ द्वारा अपनी क्रिप्टोकरेंसी जारी की है, जिसके लिए वॉलेट भी इसी एप में बनाए जाने के कारण यह तेजी से प्रचलन में आ गया है। क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग करने की रुचि रखने वाली लोग इसे तेजी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर रहे है। वह न सिर्फ इंस्टॉल कर रहे हैं बल्कि अन्य ब्राउजर के मुकाबले में अधिक तव्वजों देने लगे हैं। क्योंकि एक तरफ तेज ब्राउजिंग संभव हो पाती है तो दूसरी तरफ जिओ कॉइन की भी माइनिंग की जा सकती है। 

खासियत -

जियो स्फीयर मे अन्य ब्राउजर के मुकाबले में कुछ खासियत पायी जाती हैं, जो निम्नलिखित है - 
  • वीपीएन की सुविधा से दुनिया भर की सामग्री तक पहुंच देने में सक्षम होता है।
  • गुप्त मोड होने से ब्राउज़ करने पर इतिहास का कोई निशान भी नहीं रहता है, जिसे आप incognito कहा जाता है।
  • सुरक्षित मोड में ब्राउज़ करने पर तीसरे पक्ष की ट्रैकिंग, कुकीज़, और कोई अन्य विशेषता नहीं होती हैं।
  • इस ब्राउज़र का इस्तेमाल करके क्रिप्टो करेंसी जियो कॉइन कमाए जा सकते हैं। 
यह सभी खासियत इसे खास बनाती है, जिसके कारण यह बेहद खास बन जाता है हमारे लिए। 

क्या काम आती हैं जियो कॉइन?


जियो कॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी के साथ ही रिवॉर्ड टोकन है ऐसे में इसका उपयोग क्रिप्टोकरेंसी के अलावा मुख्य रूप से रिलायंस जियो के डिजिटल इकोसिस्टम में भी होता है। इसका उपयोग रिलायंस इको सिस्टम में निम्नलिखित तरीकों से कर सकते हैं: -

मोबाइल रिचार्ज : जियो कॉइन का उपयोग जियो सेवाओं जैसे जीओ हॉटस्टार मोबाइल इत्यादि के लिए रिचार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
शॉपिंग डिस्काउंट : रिलायंस स्टोर या जियो मार्ट पर खरीदारी करते समय डिस्काउंट के रूप में जियो कॉइन का उपयोग किया जा सकता है।
विशेष सुविधाओं तक पहुंच : जियो के विभिन्न ऐप्स जो भुगतान योग्य है उन सेवाओं को खरीदने के लिए इनका  उपयोग किया जा सकता हैं।
रिवॉर्ड पॉइंट्स : यह क्रिप्टोकारेंसी के साथ ही एक रिवॉर्ड टोकन होने से जियो सेवाओं का उपयोग करने और विभिन्न छूट या रिवॉर्ड के लिए भी इन्हें भुनाया जा सकता है।

क्या जियो कॉइन को बेचा जा सकता है?


रिलायंस जियो द्वारा अभी तक न तो कॉइन की आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है और न ही खरीद बिक्री के संबंध में कोई जानकारी दी है। किन्तु कुछ एक्सचेंज पर इसे बदलने का विकल्प है। जो बदलने का विकल्प है वह एक धोखा भी हो सकता है, ऐसे में आप फिलहाल यह समझे की इसकी आधिकारिक रूप से विक्रय प्रणाली नहीं आई है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स में क्रिप्टो करेंसी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिओ कॉइन की शुरुआती कीमत करीब $0.50 (₹43.30) प्रति टोकन हो सकती है, किंतु यह आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऐसे में आपको फिलहाल आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न:


प्रश्न: जियो कॉइन क्या हैं?

उत्तर: जिओ कॉइन एक क्रिप्टो करेंसी के साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट है। इसको  जिओ स्फीयर एप द्वारा डिजिटल टोकन के रूप में जिओ सिम यूजर्स द्वारा माइनिंग किया जा सकता है।

प्रश्न: जियो कॉइन कहां से खरीदी जा सकती हैं?

उत्तर: जिओ कॉइन का अब तक कोई आधिकारिक एक्सचेंज नहीं है। फिलहाल जिओ सिम उपयोगकर्ताओं द्वारा इसे माइनिंग किया जा रहा है। ऐसे में आप किसी जिओ उपयोगकर्ता से ही इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप निशुल्क माइनिंग भी कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या जियो कॉइन को निःशुल्क प्राप्त की जा सकती हैं?

उत्तर: जी हां। आप जियो कॉइन की निःशुल्क माइनिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिओ स्फीयर ऐप को डाउनलोड करके वॉलेट बनाने की आवश्यकता होगी। उसके बाद जिओ की विभिन्न एप का उपयोग कर माइनिंग कर सकते हैं। आपके द्वारा जितना अधिक जियो एप का उपयोग किया जाएगा, उतनी ही अधिक मात्रा में आपको जियो कॉइन प्राप्त होगी। 

प्रश्न: जियो कॉइन प्राप्त करने के लिए क्या करना होता हैं?

उत्तर: जिओ कॉइन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ स्फीयर एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वॉलेट बनाकर जिओ के विभिन्न एप का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा।

प्रश्न: जियो कॉइन का मूल्य कितना हैं?

उत्तर: फिलहाल जिओ कॉइन का कोई आधिकारिक मूल्य नहीं है। रिलायंस के द्वारा आधिकारिक मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन क्रिप्टोकरंसी के एक्सपर्ट का मानना है कि इसकी शुरुआती कीमत रुपए 43.50 अथवा डॉलर 0.5 हो सकती है।

प्रश्न: जियो कॉइन माइनिंग करने के लिए किसकी आवश्यकता होती हैं?

उत्तर: जिओ कॉइन की माइनिंग करने के लिए हमें जिओ ब्राउज़र अथवा जिओ स्फीयर एप की जरूरत होगी। इसी एप में वॉलेट बनेगा और उसके बाद आपको जिओ की विभिन्न ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा। आपके द्वारा जितना अधिक जिओ एप का उपयोग किया जाएगा माइनिंग उतनी ही तेजी से होगी।

प्रश्न: जियो कॉइन वॉलेट में कितने समय बाद आती हैं?

उत्तर: आपके द्वारा वॉलेट बना देने के 24 घंटे के बाद जिओ कॉइन आ जाती है। इसके लिए जियो स्फीयर में वॉलेट बनाना जरूरी होता है इसके साथ ही जिओ एप का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।

प्रश्न: मैंने जिओ का वॉलेट बनाया लेकिन मेरे वॉलेट में कोई कॉइन नहीं है ऐसा क्यों है?

उत्तर: जिओ कॉइन का वॉलेट बना देने के बाद जिओ कॉइन नहीं मिलती है यह काम से कम 24 घंटे बाद मिलती है साथ ही जिओ एप का उपयोग करने से ही प्राप्त हो सकती है। 

प्रश्न: जिओ कॉइन किस कंपनी द्वारा जारी की गई है? 

उत्तर: जिओ कॉइन भारतीय कंपनी रिलायंस किए जिओ द्वारा जारी की गई है जिसके मालिक मुकेश अंबानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ