ट्वीटर अथवा एक्स से पैसे कैसे कमाएं? Earn Money by Twitter

ट्वीटर अथवा एक्स से पैसे कैसे कमाएं? Earn Money by Twitter

आजकल ऑनलाइन एप्स से पैसे कमाने का दौर चल रहा है, हर कोई पैसे कमाने के लिए उत्साहित नजर आता है। हर कोई चाहता है कि वो मोबाइल में जो समय लगा रहा है, उससे कुछ पैसे भी बना ले। कुछ पैसे कमा लेने में कुछ बुरा नहीं है, अगर पैसे अच्छे मिल रहे है तो लोग वहां से कमाने के लिए प्रयास करते है।
ट्विटर से कमाएं


कई लोग पैसे कमाने के लिए ऐसी जगह पर निवेश कर देते हैं, जहां पैसे डूबने की पूरी संभावना होती है या वहीं पैसे वापस मिलते हैं, जो उसने निवेश किए हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पैसे डूबने का कोई डर नहीं है, आप निवेश करने के बाद कुछ समय देते हैं तो आपको अवश्य ही आपको निवेश के मुकाबले में कई गुना पैसे मिल सकते है। अगर आप चार घंटे का समय देंगे तो आपको निवेश के 10 गुना पैसे मिलने की गारंटी रहती हैं। ऐसा करने के लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा।

ट्विटर से कमाएं -


ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसे वर्तमान में एक्स के नाम से जाना जाता है, जहां लोग छोटी पोस्ट यानी ट्वीट के ज़रिए अपने विचारों को शेयर करते हैं। लेकिन प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आप बड़ी पोस्ट साझा कर सकते है। ट्विटर पर, आप टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, या लिंक के ज़रिए अपनी बात को रख लोगों के साथ अपने विचारों को साझा कर सकते हैं। प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आप यहां से अच्छी कमाई भी कर सकते है।

ट्विटर से कैसे कमाएं -


सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ट्विटर अथवा एक्स एप्प को डाउनलोड करे। ट्विटर लिखने पर आपको एक्स आइकॉन (X) की एक एप्प देखने को मिल जाएगी। इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर दीजिए। 

खाता बनाएं -


प्ले स्टोर से ट्विटर अथवा एक्स को डाउनलोड करने के बाद आपको अन्य सभी सोशल मीडिया की तरह खाता बनाना है, यह खाता बनाने के लिए आपको ईमेल और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी क्योंकि इससे आपके खाते का वेरिफिकेशन होगा, खाता बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा -
  • एप्प ट्विटर पर जाएं। 
  • साइन अप करें बटन पर क्लिक करें। 
  • अपना पूरा नाम, ईमेल पता, और पासवर्ड चुनें। 
  • अकाउंट को सत्यापित करें। 
अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर बिना एप्प को डाउनलोड किए ट्विटर अकाउंट बना रहे हैं, तो वेब ब्राउज़र में ट्विटर वेबसाइट पर जाएं वहाँ उपर्युक्त प्रक्रिया को अपनाते हुए खाता बना सकते हैं। ऐसे ही स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर ट्विटर अकाउंट बना रहे हैं, तो ट्विटर ऐप भी डाउनलोड कर खाता बना सकते हैं। 

ट्विटर का मोनेटाइज़ेशन पूरा कैसे करे - 


ट्विटर खाते को मोनेटाइज करने के लिए आपको दो कार्य करने होंगे।
  • 500 वेरीफाई फॉलोवर्स। 
  • 5 मिलियन इम्प्रेशन।
आपको यह दोनों शर्तें अनिवार्य रूप से पूरी करनी होती है, इसके अभाव में आपका ट्विटर खाता मोनेटाइज़ नहीं होता है। ऐसे में आपको दोनों शर्तों को पूरा करना होगा। इन शर्तों को पूरा करने के लिए आप निम्न प्रकार से कार्य कर सकते हैं।

500 वेरीफाई फॉलोवर्स - ट्विटर खाते को मोनेटाइज करने के लिए 500 ब्लू टिक के फॉलोवर्स पूरे करने के लिए आपको अच्छे लोगों को फॉलो करना होगा जो आपको फॉलो बैक दे सके। ऐसे लोग आपको ट्विटर मे चलने वाले स्पेस में मिल सकते हैं, इसलिए आपको स्पेस में जुड़कर फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे। बिना ब्लूटिक अथवा नॉन वेरीफाई फॉलोवर्स लेने का कोई अर्थ नहीं होता है वह कितनी भी संख्या में हो सकते हैं। हालांकि फॉलोवर्स कितनी भी संख्या में हो सकते हैं, किंतु मोनेटाइजेशन के लिए 500 न्यूनतम वेरीफाई फॉलोवर्स होने आवश्यक है। उसके बाद आप इसे किसी भी संख्या में बढ़ा सकते हैं। फॉलोवर्स तेजी से बढ़ाने के लिए अगर आप पहले ही ब्लूटिक अथवा सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, तो फॉलोवर्स एक दिन में 500 भी प्राप्त किया जा सकते हैं, अन्यथा आपको 100 लोगों को ही फॉलो बैक देने का ऑप्शन प्राप्त होगा। जिससे फॉलोवर्स कम तेजी से बढ़ेंगे और ब्लू टिक वाले फॉलोवर्स आपको आसानी से फॉलो बैक नहीं करेंगे ऐसे में तेजी से पूरे करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन ले लेना चाहिए।

5 मिलियन इम्प्रेशन - फॉलोवर्स प्राप्त करने से भी मुश्किल भरा हुआ काम होता है, 5 मिलियन इम्प्रेशन का पूरा किया जाना।  5 मिलियन इंप्रेशन पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा। ताकि इंप्रेशन को आसानी से पूरा किया जा सके। इसके बाद आप अपने हैंडल से पोस्ट भी कर सकते हैं, किंतु पोस्ट करने से 5 मिलियन इंप्रेशन पूरा करना मुश्किल भरा होता है। ऐसे में आप कुछ बड़े हैंडल को फॉलो करें और वहां अपना कॉमेंट डालें। यहां ध्यान रखें आपका कॉमेंट उस पोस्ट पर सबसे पहले हो इसके लिए कुछ बड़े हैंडल हैं को आप फॉलो करने के साथ उनका नोटिफिकेशन भी ऑन करना होगा। ताकि उनकी पोस्ट आते ही सबसे पहले आप कमेंट कर सके। यह पूरा करने के लिए आप भारतीय हैंडल के साथ कुछ विदेशी हैंडल भी फॉलो करके उनका नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। विदेशी हैंडल पर इंप्रेशन भारतीय हैंडल के मुकाबले में अधिक जाता है। इसके लिए आप जापान, कोरिया और स्पेन जैसे देशों की भाषा के हैंडल पर कमेंट कर सकते हैं। विदेशी हैंडल पर कमेंट उनके देश की भाषा में करना होगा, इसके लिए उनकी पोस्ट को जो आपको गूगल ट्रांसलेशन के उपयोग करके उनकी पोस्ट को समझकर उसी भाषा में पोस्ट के अनुरूप कॉमेंट करे जैसे जापानी पोस्ट पर जापानी भाषा में ही कॉमेंट करे। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी हैंडल पर एक ही कमेंट करें और उसमें किसी प्रकार की इमोजी ना दे। आपका कॉमेंट पोस्ट के अनुसार नहीं होगा तो खाता ब्लॉक भी किया जा सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप तेजी से पांच मिलियन इंप्रेशन पूरा कर सकते हैं। विदेशी हैंडल पर कमेंट करते हुए एक सप्ताह से दो सप्ताह के भीतर 5 मिलियन इंप्रेशन आसानी से पूरा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें यह तब होगा जब आपके पास ब्लूटिक होगा। अगर ब्लू टिक नहीं है तो 5 मिलियन पूरा करना आसान काम नहीं है।

क्या मोनेटाइज़ेशन होने से पैसे आने शुरु हो जाते हैं?


नहीं, मोनेटाइज़ेशन हो जाने से पैसे आने शुरू नहीं होते हैं। पैसे लेने के लिए पोस्ट करनी होती है और आपकी पोस्ट पर होने वाली निम्नलिखित ऐक्टिविटी करने से पैसे आते हैं। इनके बिना पैसे नहीं आते हैं। पैसे प्राप्त करने के लिए आपकी पोस्ट पर ये करना होगा - 
लाइक - आपकी पोस्ट पर लाइक का आना बहुत जरूरी है। 
कमेंट - पोस्ट पर कमेन्ट होना सबसे जरूरी है, इसके अभाव में पैसा नहीं बनता है। कमेन्ट प्राप्त करने के लिए आपको दूसरे लोगों की पोस्ट पर जाना होगा, जिससे कई लोग लौटकर आपकी पोस्ट पर पुनः आ जाते हैं। 
रिपोस्ट - जब कोई आपकी पोस्ट को रिपोस्ट करता है तो पोस्ट की रीच बढ़ती है, जिससे कमाई बढ़ती है। 
बुकमार्क - इससे इम्प्रेशन के साथ पोस्ट को अधिक संख्या में दिखाया जाता है, जिससे आय बढ़ती है। 

उपर्युक्त सभी से आपका इंगेजमेंट बढ़ती है, ऐसे में सभी सही अनुपात में बढ़ती है तो आपकी कमाई बढ़ती है। 
खाता बनाने के बाद क्या करे - 

खाता बना लेने के बाद आपको कुछ खाते फॉलो करने होंगे, इसके बाद आप ट्वीट जिसे अब पोस्ट कहा जाता है, करते जाओ। लेकिन पैसे कमाने के लिए इतना काफी नहीं है। 

ट्विटर से पैसे कमाने के लिए प्रीमियम आवश्यक - 


ट्विटर से कमाई करने के लिए अनिवार्य रूप से प्रीमियम लेने की आवश्यकता होती है। बिना प्रीमियम लिए आप ट्विटर से कमाई नहीं कर सकते हैं। इससे कमाई के उदेश्य से आप दो प्रकार से
प्लान  एप्प ब्राउजर 
बेसिक  350/- 215/-
ट्विटर ब्लू (प्रीमीयम)  650/- 900/-
प्रीमियम प्लस  1100/- 1350/-

ट्विटर के बेसिक प्लान में कोई कमाई नहीं होती है। कमाई करने के लिए आपको नीचे वाले दोनों प्लान में से कोई भी ले सकते हैं एप्प पर दर समान बनी हुई रहती है, किंतु ब्राउजर की दरे परिवर्तित होती रहती है, इसलिए आप उस समय की दर के अनुसार भुगतान कर सकते हैं, किसी ऑफर की स्थिति में दरे इससे भी कम बनी रहती है। 

पैसे कमाने के लिए मोनेटाइज़ेशन अनिवार्य - 


ट्विटर पर मोनेटाइज़ेशन किए बिना कमाई नहीं होती है, इसे पहले मोनेटाइज़ करना अनिवार्य होता है। मोनेटाइज़ेशन करने के लिए , निम्न शर्तों को पूरा करना होता है: - 
  • आपके पास ट्विटर ब्लू या प्रीमियम प्लस में से कोई एक सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है।
  • इस सब्सक्रिप्शन (दोनों में से कोई भी) के ज़रिए आपको वेरिफ़िकेशन बैज यानी ब्लू टिक मिलता है।
  • आपके पास कम से कम 500 वेरिफाई (फ़ॉलोअर्स) होने चाहिए, कुल कितने है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  • पिछले तीन महीनों में आपके ट्वीट पर कम से कम 5 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए।
  • इंप्रेशन का मतलब है आपके ट्वीट्स का कुल दृश्य प्रदर्शन, जो प्रत्येक ट्वीट के नीचे लिखा हुआ होता है।
  • आपको क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और ऐड रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा।

मोनेटाइज़ेशन की प्रक्रिया 500 वेरीफाई फॉलोवर्स के साथ 5 मिलियन इम्प्रेशन पूरा करने से हो जाता है, किंतु पैसा प्राप्त उसी दिन से होने लगता है जब आप सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं बिना सब्सक्रिप्शन लिए आपको पैसे नहीं मिल सकते हैं। 

अगर आप रेवेन्यू शेयरिंग के नियमों को तोड़ते हैं, तो आपको इस प्रोग्राम से निकाल दिया जाता है ए, ऐसे में कुछ नियमो का पालन किया जाना बहुत जरूरी होता है।

कैसे आते हैं खाते में पैसे?


ट्विटर खाते के मोनेटाइज़ेशन होने के बाद ट्विटर आपको स्ट्राइप खाता बनाने के लिए विकल्प देता है। इस विकल्प से प्रत्येक दूसरे शुक्रवार (14 दिन का अन्तराल) रात्री के समय आपकी आय को स्ट्राइप खाते में डाल दिया जाता है। यह खाता आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है क्योंकि बनाते समय पूरी डिटेल्स के साथ आधार कार्ड या कोई पहचान और पत्ता प्रमाणित करने का परिचय पत्र के साथ पेन कार्ड (अनिवार्य रूप से नंबर आवश्यक होता है) स्कैन कर खाते से जुड़ा होता है। ऐसे में 4 दिन बाद अथवा बुधवार के दिन स्ट्रिप के पैसे आपके बैंक खाते में डाल दिए जाते हैं।

अन्य प्रश्न - 


प्रश्न - ट्विटर से क्या पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर -हाँ, ट्विटर से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपका ट्विटर खाता मोनेटाइज़ेशन होने के साथ ही प्रीमियम लिया हुआ होना चाहिए। 

प्रश्न - ट्विटर का मोनेटाइज़ेशन पूरा कैसे करे?

उत्तर - ट्विटर खाते का मोनेटाइज़ेशन करने के लिए आपको विदेशी खातों पर कमेन्ट करने होंगे और 500 वेरिफाई फॉलोवर्स पूरे होने चाहिए। 

प्रश्न - ट्विटर का मोनेटाइज़ेशन के लिए कितने फॉलोवर्स होने चाहिए?

उत्तर - ट्विटर का मोनेटाइज़ेशन के लिए 500 वेरीफाई फॉलोवर्स होने चाहिए, इसके साथ 5 मिलियन इम्प्रेशन पूरे होने चाहिये। 

प्रश्न - ट्विटर से पैसे किस आधार पर आते हैं? 

उत्तर - ट्विटर पर पैसे आपकी पोस्ट पर आने वाले कमेन्ट, लाइक, रिपोस्ट और बुकमार्क के आधार पर इंगेजमेंट बनती हैं, उसी के आधार पर पैसे बनते हैं। 

प्रश्न - स्ट्राइप खाता बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? 

उत्तर - स्ट्रिप खाता बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या कोई अन्य परिचय पत्र की हार्ड कॉपी, जिस पर पता भी हो के अलावा पेन कार्ड नंबर का होना अति आवश्यक है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ